19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकप्रियता के चलते कभी अखिलेश यादव की सरकार नहीं बनी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने किया काशी विश्वनाथ व बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन, कहा राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार मोदी सरकार कर रही काम

2 min read
Google source verification
State President Swatantra Dev Singh

State President Swatantra Dev Singh

वाराणसी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को सपा, बसपा व कांग्रेस पर जमकर पलटवार किया। विपक्षों के आरोप पर कहा कि कभी लोकप्रियता के चलते अखिलेश यादव की सरकार नहीं बनी थी। यूपी में 15 साल तक सपा व बसपा का शासन था। दोनों ही विकास की जगह जातिवाद, गुंडागर्दी व क्षेत्रवाद पर काम करती थी। जनता ने कभी सपा को निपटाया तो बसपा की सरकार आयी। कभी बसपा को निपटाया तो सपा सरकार आ गयी। दोनों ही दलों ने मिल कर जनता का ही निपटा दिया।
यह भी पढ़े:-तीन लोगों के साथ मिल कर गैंगरेप कर वीडियो बनाने के आरोपी दरोगा हुआ निलंबित

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि दोनों ही दलों का एजेंडा जातिवाद व गुंडाराज को बढ़ावा देना है। सीएम योगी सरकार में बीजेपी नेता से लेकर कार्यकर्ता किसी तरह का लूट-खसोट नहीं कर सकते हैं। विपक्ष के यूपी के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने के प्रश्र पर कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठीक है। प्रयागराज कुंभ में देश-विदेश से करोड़ लोग आये। किसी तरह की घटना नहीं हुई। लोकसभा चुनाव 2019 शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। फर्रखाबाद में बच्चों के किडनैप पर सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए सभी को बचाया और दोषी को सजा मिली। विपक्ष का दिल्ली चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी के राम मंदिर ट्रस्ट का ऐलान पर भी प्रदेश अध्यक्ष ने जवाब दिया। कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी किसी चुनाव का इंतजार नहीं करते हैं। राष्ट्रहित व देश की समस्याओं पर तुरंत निर्णय करते हैं। इसका उदहारण जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटना, सीएए आदि मुद्दे इसका उदहारण है। विपक्ष के आरोप पर कहा कि सोनिया गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर रामसेतु नहीं होने की बात कही थी। राजीव गांधी के समय सिखों को कत्ल कराया गया था। इंदिरा गांधी के समय संतों पर गोली चलायी गयी थी। सपा व बसपा सरकार के कार्यकाल को सब जानते हैं। वंशवाद व जातिवाद की राजनीति करने वाले ऐसी ही बात करते हैं। रामतीर्थ ट्रस्ट पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ही पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार काम कर रही है। इस मुद्दे पर सभी दल को एक होना चाहिए। किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। मीडिया से बात करने से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने काशी विश्वनाथ मंदिर व बाबा कालभैरव मंदिर में जाकर दर्शन किया।
यह भी पढ़े:-वंदेभारत की तरह महाकाल एक्सप्रेस में मिलेगी यात्रियों को यह सुविधा, सफर हो जायेगा आसान