
सोमवार की सुबह वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन पर महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं से भरी एक खड़ी बस में तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीड जिले के श्रद्धालुओं को लेकर आई थी, सभी महाकुंभ स्नान कर काशी जा रहे थे।
श्रद्धालुओं के कहने पर ड्राइवर वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन के किनारे व्यास बाग में सड़क किनारे बस रोक दिया। इसी दौरान बाबतपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर बस से भीषण भिड़ंत हो गई। कार के अंदर से मची चीख पुकार से आसपास के लोग़ मौके पर पहुंचे और बैठे तीन युवकों को गंभीर रूप से घायल पड़े देखा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों के साथ रेस्क्यू शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।घायलों की पहचान शुभम सिंह निवासी सिगरा वाराणसी, प्रभात शर्मा निवासी इंदिरा नगर लखनऊ और प्रतीक गहलोत निवासी बलिया के रूप में हुई है। प्रभात शर्मा को गंभीर चोटें लगी थी ,इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।शुभम सिंह और प्रतीक गहलोत की हालत स्थिर बताई जा रही है।
Published on:
03 Feb 2025 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
