22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert-आसमान में बादलों ने डाला डेरा, कुछ जगह पर हुई बूंदाबांदी

2 व 3 जनवरी को गरज-चमक के साथ होगी बारिश, बादल आने से न्यूनतम तापमान में हुई बढ़ोतरी

2 min read
Google source verification
Rain

Rain

वाराणसी. नया साल का पहला दिन ही मौसम में बदलाव लेकर आया है। आसमान में बादल छा गये हैं और शहर में कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। 2 व तीन जनवरी को गरज-चमक के साथ बारिश होने होगी। बादलों को आने से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 19.2 व न्यूनतम तापमान 6.5 दर्ज किया गया है। जबकि अधिकतम आद्र्रता 100 व न्यूनतम आद्र्रता 80 प्रतिशत दर्ज की गयी।
यह भी पढ़े:-पंचतत्व में विलीन हुए सांसद व अभिनेता रवि किशन के पिता, कहा मैंने अपना भगवान खो दिया

मौसम वैज्ञानिक का अनुमान सही साबित हो रहा है। नये साल से मौसम में बदलाव हुआ है। सुबह हल्का कोहरा था और फिर कुछ देर के लिए धूप निकली। सुबह की कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई थी। दोपहर के बाद बादल आने से बदरी हो गयी थी। शाम को भी कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई है यह क्रम में रात में एक बार फिर शुरू हो गया है। दिसम्बर में पड़ी रिकॉर्ड तोड़ ठंड की तुलना में साल का पहला दिन थोड़ा राहत देने वाला था।
यह भी पढ़े:-हॉलीवुड की थ्री हंड्रेड बीसी मूवी में काम किये अभिनेता जेरार्ड बटलर बनारस पहुंचे


जानिए क्या कहा मौसम वैज्ञानिक ने
मौसम वैज्ञानिक प्रो.एसएन पांडेय ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आये पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही मौसम में बदलाव हुआ है। दिन में कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई है। तीन व तीन जनवरी को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है उसके बाद जब आसमान साफ होगा तो फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी। प्रो.पांडेय ने बताया कि आसमान साफ होने के बाद से कोहरा पडऩा फिर से शुरू हो जायेगा।
यह भी पढ़े:-नागरिकता कानून का विरोध करने पर गिरफ्तार हुए दुधमुंही बेटी चंपक के माता-पिता सहित 56 को मिली जमानत