27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिभावकों को राहत, अभी नहीं जमा करनी होगी स्कूल फीस, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

लॉकडाउन के कारण विद्यार्थियों को शिक्षा का भी नुकसान हो रहा है। अप्रैल माह में जहां नया सत्र शुरू हो जाता था, वहां छात्र-छात्राएं अभी अपने-अपने घरों में हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
school fees

school fees

लखनऊ. लॉकडाउन के कारण विद्यार्थियों को भी शिक्षा का नुकसान हो रहा है। अप्रैल माह में जहां नया सत्र शुरू हो जाता था, वहां छात्र-छात्राएं अभी अपने-अपने घरों में हैं। कुछ स्कूलों में आनलाइन क्लासेस शुरू हो गई हैं, लेकिन अधिकतर स्कूलों में यह व्यवस्था नहीं हैं। 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन पूरी तरह से हट जाएगा, इसपर भी संशय हैं। ऐसे में कानपुर, वाराणसी जैसे जिलों के जिलाधिकारियों ने आईसीएसई व सीबीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वह जून माह मतलब तीन महीने तक की फीस फिलहाल न लें।

ये भी पढ़ें- CBSE बोर्ड के कक्षा आठवीं तक के सभी विद्यार्थी होंगे पास

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि अप्रैल, मई, जून, जिसकी फीस पूर्व वर्षों की तरह अप्रैल में जमा हो जाती थी, उसकी इस वर्ष समय सीमा बढ़ा दी जाए। उन्होंने जारी पत्र में कहा है कि लॉकडाउन के कारण कारोबार व रोजगार प्रभावित है। जिस कारण उनके द्वारा स्कूलों की फीस इस दौरान भर पाना मुश्किल है। इसी के दृष्टिगत यह निर्देश सभी स्कूलों की दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी माह की फीस जमा करने का सभी स्कूल अपने - अपने स्तर पर चार्ट तैयार करें और अभिभावकों को इससे अवगत कराएं। अप्रैल व मई की फीस जमा न करने की स्थिति में किसी भी छात्र-छात्रा का स्कूल से नाम न काटा जाए। कानपुर नगर की जिलाधिकारी ने भी समस्त स्कूलों को यह निर्देश दिए हैं।