28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, BSF जवान समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत

यूपी में शनिवार दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, मृतकों में एक BSF का जवान भी शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, road accident, prayagraj,varanasi

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, यूपी में दर्दनाक सड़क हादसे में गई तीन की जान, दो गंभीर

यूपी में शनिवार को प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर दोपहर बारह बजे के लगभग भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां कछवा रोड के पास ट्रक और कार की टक्कर में BSF जवान समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे मीरजापुर मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: Prayagraj: टेंपो सवारों पर टूटा मौत का कहर, डंपर पलटने से 3 की गई जान, 3 गंभीर

NTPC की परीक्षा देने जा रहे थे वाराणसी

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के झूसी थाना क्षेत्र के रहने वाले विनय यादव, हंडिया के अरबाज़, प्रयागराज के थाना सरायइनायत क्षेत्र के हनुमान नगर देवकाली गाँव के बीएसएफ जवान अमन यादव और चालक फैसल के साथ शनिवार को कार से वाराणसी में आयोजित होने वाली एनटीपीसी की परीक्षा देने जा रहे थे।जैसे ही उनकी कार कछवा रोड के पास पहुँची, सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी।

ट्रक से हुई भीषण टक्कर , कार के उड़े परखच्चे

भीषण टक्कर से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल चारों को तुरंत कछवा सीएचसी ले जाया गया। वहाँ से BSF जवान अमन यादव जो छुट्टी पर आया था और चालक फैसल को वाराणसी के बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं विनय यादव और अरबाज़ को मीरजापुर के मेडिकल कॉलेज भेजा गया। BHU के ट्रॉमा सेंटर में BSF जवान अमन यादव और चालक फैसल को मृत घोषित कर दिया गया। मीरजापुर मेडिकल कॉलेज पहुँचने पर अरबाज़ की भी मौत हो गई। विनय यादव की हालत गंभीर देखते हुए उसे प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृतकों के घर कोहराम मचा हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग