8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Red Alert: ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी में रेड अलर्ट: मंदिरों से मस्जिदों तक कड़ी सुरक्षा, सीमाओं पर चौकसी

UP Police Alert : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद, प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों, अस्पतालों और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस और सुरक्षा बल 24 घंटे सतर्क हैं, जबकि नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

2 min read
Google source verification
ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी में रेड अलर्ट

ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी में रेड अलर्ट

UP Red Alert: भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या का राम मंदिर और मथुरा के कृष्ण जन्मस्थान में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा तोहफा: वृद्ध और गरीब कलाकारों की पेंशन में 100% बढ़ोतरी, अब हर महीने मिलेंगे ₹4000"

1. धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी

वाराणसी में 100 बाइकों पर 200 जवानों की तैनाती की गई है, जो रात भर गश्त कर रहे हैं। मथुरा और अयोध्या में भी सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई गई है। लखनऊ के प्रमुख अस्पतालों जैसे KGMU और SGPGI को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें: सीमा पर जंग, रसोई में तंग: मसालों की ठंडी महक और मेवों की जलती कीमतें

2. सीमाओं पर चौकसी और नेपाल बॉर्डर पर सख्ती

नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही है और सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। डीजीपी ने राज्य की सीमाओं पर पूरी मुस्तैदी बरतने के निर्देश दिए हैं।

3. नागरिकों से सतर्क रहने की अपील

डीजीपी प्रशांत कुमार ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल पूरी तरह से तैयार हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सक्षम हैं।