
ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी में रेड अलर्ट
UP Red Alert: भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या का राम मंदिर और मथुरा के कृष्ण जन्मस्थान में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
वाराणसी में 100 बाइकों पर 200 जवानों की तैनाती की गई है, जो रात भर गश्त कर रहे हैं। मथुरा और अयोध्या में भी सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई गई है। लखनऊ के प्रमुख अस्पतालों जैसे KGMU और SGPGI को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही है और सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। डीजीपी ने राज्य की सीमाओं पर पूरी मुस्तैदी बरतने के निर्देश दिए हैं।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल पूरी तरह से तैयार हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सक्षम हैं।
Published on:
09 May 2025 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
