
वैष्णो देवी के दर्शन के लिए सिर्फ 26-27 अक्तूबर को चलेगी वाराणसी से त्योहार स्पेशल ट्रेन file photo
रेलवे ने ट्रेन यात्रियों को एक फेस्टिवल ऑफर दिया। रेलवे ने त्योहार विशेष ट्रेन वाराणसी- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा तक अप और डाउन ट्रेन का संचालन 26 और 27 अक्तूबर को करेगा। ट्रेन यात्रियों के लिए मां वैष्णो देवी के दर्शन का यह एक बड़ा मौका मिला है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि, गाड़ी संख्या 04211 वाराणसी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा त्योहार स्पेशल ट्रेन 26 अक्तूबर को वाराणसी स्टेशन से शाम 4.15 बजे चलकर अगले दिन शाम 6.30 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04212 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा.वाराणसी स्पेशल गाड़ी 27 अक्तूबर को कटरा से रात 9.30 बजे चलकर दूसरे दिन रात 11.35 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में उधमपुर, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजंहापुर, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन और प्रतापगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
वाराणसी होकर गुजरेंगी बिहार और मुंबई की ट्रेनें
बिहार और मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनें वाया वाराणसी होकर गुजरेंगी। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि, 21 से 31 अक्तूबर तक दादर.बरौनी.दादर विशेष ट्रेन वाया वाराणसी चलेगी। 20 से 31 अक्तूबर तक दादर.गोरखपुर के बीच विशेष ट्रेनें चलाई जाएगी। रेलवे के मुताबिक गोरखपुर.लोकमान्य तिलक टर्मिनस.गोरखपुर विशेष ट्रेन 21, 26 और 28 अक्तूबर को वाराणसी के रास्ते चलायी जाएगी। मुंबई सेंट्रल-बनारस-मुंबई सेंट्रल विशेष गाड़ी 21 अक्तूबर से दो दिसंबर तक चलायी जाएगी।
वाराणसी सिटी से चलेगी मरुधर एक्सप्रेस
यार्ड रिमॉडलिंग के चलते बनारस से चलने वाले मरूधर एक्सप्रेस को वाराणसी सिटी से चलाई जाएगी। रेलवे प्रशासन ने इसकी नई सारणी जारी की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक ट्रेन संख्या 14854 53, 14864-63 और 14866-65 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस 20 अक्तूबर से वाराणसी जंक्शन के बजाय वाराणसी सिटी से चलाई जाएगी।
Published on:
23 Oct 2022 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
