5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

यहां पूरी होती संतान की मनोकामना, जानें क्या है इस कुंड की सच्‍चाई

Varanasi News : लोलार्क षष्ठी पर धर्म की नगरी काशी में आस्थावान लोलार्क कुंड में डुबकी लगा रहे हैं। वो यहां संतान प्राप्ति की कामना के साथ पहुंचे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Varanasi Believers are taking a dip in Lolark-Kund with the wish of having a child

Varanasi News

Varanasi News : संतान प्राप्ति के सुख के लिए काशी में आस्थावानों का रेला उमड़ा है। आस्थावान काशी के प्रसिद्ध लोलार्क कुंड में सुबह से ही डुबकी लगा रहे हैं और लोलार्केश्वर महादेव से संतान का आशीर्वाद ले रहे हैं। सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बिहार, बंगाल, मध्यप्रदेश से लेकर नेपाल तक के आस्थावान लोलार्क कुंड में संतान प्राप्ति के लिए स्नान कर रहे हैं। काशी के लक्खी मेला ( जिसमे एक लाख से अधिक लोग आते हों) में शुमार लोलार्क षष्टी का परवा धूम से मनाया जा रहा है। पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है।

देर रात से ही लगी है लाइन, सुरक्षा व्यवस्था टाइट

भेलूपुर थानाक्षेत्र में स्थित लोलार्क कुंड में आस्थावान देर रात से ही कतारबद्ध थे। ब्रह्म बेला में स्नान शुरू हुआ तो आस्थावानों ने डुबकी लगानी शुरू की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त है। लोलार्क कुंड मार्ग पर हर तरह का वाहन प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा श्रद्धालुओं को असुविधा न होने इसके लिए अतिरकीट पुलिस फोर्स लगाईं गई है। लोलार्क कुंड मेला क्षेत्र को पांच जोन और नौ सेक्टर में बांटा गया है। 850 पुलिसकर्मियों की आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है।

स्कन्द पुराण में है उल्लेख

काशी के लक्खा मेलों में शुमार लोलार्क षष्ठी स्नान की मान्यता है कि संतान प्राप्ति की कामना लेकर आने वाले दंपतियों की मनोकामना लोलार्केश्वर महादेव पूरी कर देते हैं। स्कंद पुराण के काशी खंड के 32वें अध्याय में उल्लेख है कि माता पार्वती ने स्वयं इस कुंड परिसर में स्थित मंदिर में शिवलिंग की पूजा की थी। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि (21 सितम्बर) को लोलार्क कुंड में स्नान के लिए दंपती काशी पहुंच रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग