6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Varanasi Crime : एक लाख की रंगदारी मांगने पहुंचे 9 अपराधी, ग्रामीणों ने ललकारा, फिर…

Varanasi Crime : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। यहां मिर्जामुराद थानाक्षेत्र के एक गांव में 9 अपराधी कई गाड़ियों से एक लाख की रंगदारी वसूलने के लिए पहुंचे थे, जहां ग्रामीणों के ललकारने के बाद दो अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime : मिर्जामुराद थानाक्षेत्र के चक्रपानपुर गांव निवासी मनीजर बिंद से एक लाख की रंगदारी वसूलने पहुंचे अपराधियों के मंसूबे पर ग्रामीणों ने पानी फेर दिया। मनीजर के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने अपराधियों को ललकारा तो अपराधी अपना वाहन छोड़कर भागने लगे पर ग्रामीणों साहस का परिचय देते हुए दो अपराधियों को पकड़ लिया, जिन्हे पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस के अनुसार दोनों को शनिवार शाम ही संबंधित धाराओं में जेल भेजकर अन्य की तलाश की जा रही है।

असलहे के दम पर रंगदारी मांगने पहुंचे थे 9 अपराधी

मिर्जामुराद थाना प्रभारी आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि क्षेत्र के चक्रपानपुर गांव निवासी मनीजर बिंद के घर शुक्रवार रात 12 बजे के बाद दो चार पहिया वाहन और एक बाइक से उनके घर राजन बिंद, राजकुमार बिंद, राहुल बिंद, भदोही के औराई क्षेत्र के मेधीपुर के कृष्णकांत व लवकुश और चार अज्ञात लोग पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। बाहर निकले पर राजन और राजकुमार ने उनपर असलहा तना दिया और एक लाख की रंगदारी की मांग की और शनिवार तक हर हाल में पैसा देने की बात कही और जान से मारने की धमकी थी।

ग्रामीणों ने ललकारा तो हुए फरार, दो गिरफ्तार

मनीजर बिंद ने बताया कि धमकी देकर वो जाने लगे तो हमने शोर मचा दिया जिसपर ग्रामीण मेरे घर की तरफ दौड़े तो अपराधी पैदल ही भागने लगे, जिसमें से दो अपराधियों कृष्णकांत और लवकुश को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके अपर पहुंची पुलिस ने कृष्णकांत और लवकुश को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई।

मनीजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, दो भेजे गए जेल

थाना प्रभारी मिर्जामुराद ने बताया कि मनीजर की तहरीर पर पांच नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ रंगदारी मांगने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। बाकी अन्य की तलाश की जा रही है।