6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Varanasi Crime : मामूली विवाद में युवक ने किशोर की चाकू मारकर की हत्या, अब…

Varanasi Crime : आपसी कहासुनी के बाद वाराणसी के फूलपर थानाक्षेत्र के बरही नेवादा गांव में बात इतनी बढ़ी की एक युवक ने किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी। मामला दो सम्प्रदायों से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात है। स्थिति तनावपूर्ण पर कंट्रोल में है।

2 min read
Google source verification
Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के फूलपुर थानाक्षेत्र के बरही नेवादा गांव में मामोली विवाद में युवक ने किशोर पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। किशोर के परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।मामला दो सम्प्रदायों से जुड़ा होने की वजह से स्थिति तनावपूर्ण हो गयी। मौके पर पुलिस पहुंची तो उसे ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचे पिंडरा एसीपी प्रतीक कुमार ने कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए कई थाने की फोर्स मौके पर बुला ली और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजवाया जहां आज उसका पोस्टमार्टम होगा।

विवाद के बाद घर से चाकू लाया था आरोपी

फूलपुर थाना क्षेत्र के बरही नेवादा गांव में दक्षिणी छोर पर हरिजन बस्ती है जहां बुधवार की रात 8 बजे कई किशोर और युवक आपस में बातचीत कर रहे थे। बातचीत के दौरान अचानक दो किशोरों आरिफ और मुकेश में विवाद हो गया। मारपीट होने लगी तो आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। इसके बाद आरिफ (18) घर से चाकू लेकर आया और मुकेश पुत्र मिठाई लाल के पेट में घोंप दिया। चाकू लगते ही मुकेश चीखते हुए गिर पड़ा और आसपास के लोग जुट गए। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर हमलावर युवक वहां से भाग निकला।

मृतक हाईस्कूल का था छात्र

गंभीर अवस्था में परिजन उसे काजीसराय के निजी अस्पताल में ले गए, जहां उपचार के दौरान रात में किशोर ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। एसीपी प्रतीक कुमार, थानाध्यक्ष दीपक कुमार राणावत समेत कई थानों का फोर्स गांव में पहुंच गया। मृतक मुकेश कुमार का पिता मिठाईलाल मजदूरी करता है और उसी से परिवार का जीवन यापन करता है। मृतक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था और वर्तमान में भवानीपुर इंटर कालेज में हाईस्कूल का छात्र था। उसकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।