
Varanasi Crime
Varanasi Crime : वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के गोपालपुर टिकरी गांव में फावड़े से रामजी सरोज की हत्या और फिर भूसे के कमरे में शव रख जलाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। डीसीपी गोमती जोन विक्रांत वीर के निर्देश में पुलिस टीम ने आरोपी बेटे राजकुमार सरोज (30 ) को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी ने सब्जी की बिक्री के पैसों को लेकर हुई कहासुनी में हत्या करने की बता कुबूली है। फिलहाल पुलिस ने निशानदेही पर फावड़ा और रक्तरंजित टीशर्ट बरामद कर उक्त को जेल भेज दिया है।
मुखबिर की सूचना पर हुआ गिरफ्तार
डीसीपी गोमती जोन विक्रांत वीर ने अपने कार्यालय में बताया कि अपने पिता की हत्या करने वाले राजकुमार सरोज को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नंदापुर गांव के निबाह पुलिया के पास से पकड़ा। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस सराहनीय कार्य को किया है। पकड़ा गया आरोपी राजकुमार सरोज, मिरतक का बड़ा बेटा है और मनबढ़ टाइप का है। आये दिन उसका पिता से विवाद होता रहता था, जबकि उसका छोटा बहाई बंगलूरू में जॉब करता है।
सब्जी की कमाई पर चाहता था एकाधिकार
डीसीपी गोमती जोन के सामने हत्यारोपी राजकुमार ने बताया कि वो 5 भाई बहन हैं। इसमें दो बहनों की शादी हो चुकी है। पिता थाने की चौकीदारी करते थे साथ ही सब्जी बिहार परिवार का भरण पोषण करते थे। डीसीपी ने बताया कि राजकुमार पिता की खेती से कमाई पर एकाधिकार चाहता था। पिता उसकी हरकतों का जानता था इसलिए उस पर कड़ी नजर रहती थी। इससे वह पिता से नाराज रहता था। पूछताछ में हत्यारोपित राजकुमार ने बताया कि सब्जी की खेती के पैसे को लेकर उसका पिता से अक्सर विवाद होता था। इसलिए उसने पिता की हत्या की योजना बनाई।
मां और बहन के सोने के बाद दिया हत्या को अंजाम
डीसीपी ने बताया कि जब इसकी मां और बहन सो गयी तो ये घर के पास ही कहते की पाहि पर सो रहे चौकीदार पिता को मारने पहुंचा और फावड़े से वार कर उन्हें मौत की नींद सुला दिया और भूसे के कमरे में डालकर लकड़ी लगाकर आग लगा दी। इसके बाद घर पहुंचा कर मां से कहा कि पाहि पर आग लग गयी है और वहां से फरार हो गया।
डॉग स्क्वाएड से मिला अहम सुराग
डीसीपी ने बताया कि घटना के अगले दिन सुबह में पुलिस की सूचना पर पहुंचे डॉग स्क्वाएड ने ही अहम् सुराग दे दिया था। स्निफर डॉग ने पाहि पर से स्मेल लेने के बाद सीधी दौड़ मृतक के घर तक लगाईं थी, जिसके बाद शक और गहरा गया और मुखबिर और सर्विलांस की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Published on:
07 Aug 2023 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
