6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Varanasi Crime : पैसे के लेनदेन में पति की हत्या कर शव घर लेकर आए हत्यारे, रो भी नहीं पाई थी पत्नी की फिर उठा ले गए लाश, अब पुलिस…

Varanasi Crime : वाराणसी में हुई इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की कई टीमें इस प्रकरण की जांच में लगीं हैं।

2 min read
Google source verification
Varanasi News

Varanasi News

Varanasi Crime : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में क्राइम का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के फूलपुर थाने के कठिरांव में हत्यारे हत्या के बाद शव परिजनों को सौंप आए, परिजनों के अनुसार अभी वो रो भी नहीं पाए थे कि वापस लौटे हत्यारे शव लेकर चले गए और आज तक शव का कोई अता-पता नहीं है। मृतक की पत्नी ने एसीपी पिंडरा से मुलकात कर शव वापस करवाने की गुहार लगवाई है। फिलहाल इस एप्लिकेशन से पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

मिट्टी की लदाई करता है मृतक लालबहादुर

एसीपी पिंडरा के कार्यालय पहुंची कठिरांव के रहने वाले लालबहादुर की पत्नी पूजा ने बताया कि उसके पति गांव के ही एक व्यक्ति के यहां मिट्टी लदाई का काम करते थे। पूजा के अनुसार बीती 17 जून की भोर में गांव के तीन लोग उसके पति की लाश ट्रैक्टर पर लादकर पहुंचे और घर में रख दिया और धमकी दी और कहा कि किसी से कहा तो जान से मार देंगे।

रो रहे थे परिजन की तभी...

विवाहिता ने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि पति की लाश देखकर वह सुधबुध खो बैठी थी। परिजनों में कोहराम मचा था। अभी घर पर शव आये एक घंटा बीता था कि वो तीनों फिर आए और शव उठा ले गए और किसी को कुछ भी कहने से मना कर दिया।

25 हजार था बकाया

पूजा ने एसीपी को बताया कि पति लालबहादुर जहां मिट्टी लदाई का काम करते थे। उसके यहां मजदूरी का 25 हजार रुपया बाकी था, जिसे मेरे पति कई बार मांग चुके थे। पैसे न देने पड़े इसलिए उनकी हत्या कर दी गई। वहीं विवाहिता ने आरोप लगाया कि इस सम्बन्ध में थाना फूलपुर गई तो पुलिस ने भगा दिया और एफआईआर नहीं दर्ज की।

25 हजार था बकाया

पूजा ने एसीपी को बताया कि पति लालबहादुर जहां मिट्टी लदाई का काम करते थे। उसके यहां मजदूरी का 25 हजार रुपया बाकी था, जिसे मेरे पति कई बार मांग चुके थे। पैसे न देने पड़े इसलिए उनकी हत्या कर दी गई। वहीं विवाहिता ने आरोप लगाया कि इस सम्बन्ध में थाना फूलपुर गई तो पुलिस ने भगा दिया और एफआईआर नहीं दर्ज की।