
Varanasi News
Varanasi News : शहर के भेलूपुर थानाक्षेत्र के आचार्य रामचंद्र शुक्ल चौराहे से 14 मई को बच्चा अगवा करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मीडिया ने खबर लगाई, इसके बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और एक अंतरराज्यीय बच्चा चोर गैंग के सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिससे पूछताछ चल रही है। पूछताछ में पता चला कि अब तक बनारस से 50 बच्चे गायब हो चुके हैं जिसके बाद पुलिस वभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
दिन में होती है रेकी, रात में बच्चा चोरी
पुलिस ने बच्चा चोर संतोष को रविवार की रात गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी ने कई राज उगले हैं। उसने बताया की गिरोह के सभी सदस्य दिन भर ऐसी जगहों को टारगेट करते हैं जहां झुग्गी- गरीब परिवार रहते हैं। वहां बच्चों की रेकी की जाती है और खूबसूरत बच्चों के रहने की जगह चिह्नित कर ली जाती है। रात में गिरोह के अन्य सदस्य रात में पहुंचकर सो रहे बच्चे को अगवा कर लेते हैं।
निःसंतान को संतान देने का खेल, लाखों का वारा-न्यारा
संतोष ने बताया कि बच्चों का अपहरण बच्चों की इच्छुक निःसंतान दंपति के दलालों जो कि बिहार, झारखण्ड और राजस्थान के हैं कहने पर किया जाता है। इन्हे दो साल के बच्चे और खूबसूरत बच्चे चाहिए होते थे। बच्चों का रंग, हाइट और ख़ूबसूरती के साथ ही साथ तंदुरुस्ती देखकर दाम तय होता था और उसका सौदा किया जाता था।
महिला मित्र के घर रखा था बच्चा
भेलूपुर पुलिस ने बताया कि पूछताछ में टूटे संतोष ने बताया कि 14 मई को तीन बजे रात में वह और विनय कुमार बच्चे का अपहरण कर कार से लेजाकर उसे सिंदुरिया पोखरि शिवदासपुर की रहने वाली महिला मित्र शिखा मोदनवाल सौंप दिया था। संतोष ने बताया कि पूर्व में अपहरण कि
Published on:
22 May 2023 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
