29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी पुलिस की वसूली लिस्ट वायरल, गांजे से लेकर शराब तक हर जगह से उगाही का जिक्र, लिखी है रकम

इसके पहले पड़ोसी जिले चदौली की मुगलसराय कोतवाली की वसूली लिस्ट हो चुकी है वायरल आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वायरल लिस्ट को ट्वीट कर की है कार्रवाई की मांग

2 min read
Google source verification
VNS Vasooli List Viral

वाराणसी की वसूली लिस्ट वायरल

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली की वसूली लिस्ट वायरल होने के बाद अब वाराणसी से भी पुलिस वसूली की कथित लिस्ट वायरल हुई है। इस लिस्ट को आईपीएस अमिताभी ठाकुर ने यूपी पुलिस, आईजी वाराणसी और एडीजी जोन वाराणसी को टैग करते हुए ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है। मुगलसराय कोतवाली की लिस्ट भी अमिताभ ठाकुर ने ही ट्वीट की थी।

वायरल वसूली लिस्ट में भांग की दुकान पर गांजा बेचने वालों, शराब की दुकानों और यहां तक कि गैर रिफिलिंग वालों से भी वसूली का जिक्र है। अमिताभ ठाकुर द्वारा ट्वीट की गई वायरल लिस्ट में 15 जगहों पर वसूली किये जाने की बात लिखी हुई है। उन्होंने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि 'विश्वस्त सूत्रों के अनुसार यह वसूली सूची चितईपुर पुलिस चौकी, थाना लंका की बताई गयी है जो वहां नियुक्त द्विवेदी नामक पुलिसकर्मी द्वारा वसूली करने की बात बताई गयी है। कृपया सत्यापित कर उचित कार्यवाही कराएं।'

उनके इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए वाराणसी पुलिस ने लिखा है कि उक्त प्रकरण में आवश्यक कार्रूवाही हेतु पुलिस अधीक्षक अपराध को प्रेषित किया गया है। बताते चलें कि इसके पहले पड़ोसी जिले चंदौली की मुगलसराय कोतवाली की भी ऐसी ही एक लिस्ट वायरल हुई थी,जिसमें विभिन्न लोगों से लाखों रुपये की वसूली का जिक्र था। उस मामले में एसओ पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लखनऊ तलब कर लिया गया था।

इसे भी पढ़ें- यूपी में एक थाने की कथित पुलिस वसूली लिस्ट वायरल, हर नाम के आगे लिखी है रकम, एसपी ने दिये जांच के आदेश

कुल 15 जगहों से वसूली किये जाने की का जिक्र वायरल लिस्ट में है। लिस्ट में चितईपुर चौराहा पर भांग की दुकान पर गांजा बेचने वाले से 5000 रुपये, 11 स्थानों पर शराब की दुकानों से वसूली व तीन गैस रिफिलिंग से वसूली का जिक्र है। कथित वसूली लिस्ट के के मुताबिक चौकी की कुल वसूली 24,500 रुपये लिखी गई है।


बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग