23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी में लगेगा कूड़े से कोयला बनाने का अनोखा प्लांट, चौंक गए

Varanasi वाराणसी को एक और शानदार तोहफा। वाराणसी में शीघ्र ही कचरे से कोयला तैयार किया जाएगा। यह देश का अनोखा प्लांट होगा। इस अनोखे प्लांट के जरिए कचरे से करीब 300 टन कोयले का उत्पादन प्रतिदिन किया जाएगा। और जानकर हैरान रह जाएंगे कोयला की कीमत।

2 min read
Google source verification
varanasi5.jpg

वाराणसी को एक और शानदार तोहफा मिलने जा रहा है। वाराणसी में शीघ्र ही कचरे से कोयला तैयार करने वाला देश का अनोखा प्लांट लगाया जा रहा है। इस अनोखे प्लांट के जरिए कचरे से करीब 300 टन कोयले का उत्पादन प्रतिदिन किया जाएगा। वाराणसी नगर निगम और एनटीपीसी मिलकर इस योजना को मूर्तरुप दे रहे हैं। रमना में 25 एकड़ जमीन आवंटित कर दी गई है। और एनटीपीसी ने इस योजना पर काम भी शुरू कर दिया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि, पीएम नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास करेंगे।

प्लांट की लागत 150 करोड़

बताया जा रहा है कि, शहर विस्तार के बाद काशी में प्रतिदिन 600 टन कचरा निकलता है। इस प्लांट के शुरू होने के बाद जहां इस कचरे का निस्तारण होगा वहीं कोयला भी मिलेगा। इस प्लांट में एक किग्रा कोयला बनाने में छह रुपए का खर्च आएगा। जबकि बाजार में कोयले की कीमत कई गुना ज्यादा है। इस प्लांट की लागत करीब 150 करोड़ रुपए है। बनारस की सफलता के बाद इंदौर, भोपाल सहित देश के कई हिस्सों में यह प्लांट लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : School Summer Vacation : स्कूलों में कब होंगी गर्मी की छुट्टियां जानें

दिसम्बर 2022 तक होगा शुरू

वाराणसी नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि, प्लांट का संचालन एनटीपीसी करेगा और नगर निगम हर रोज कचरा उपलब्ध कराएगी। पीएम नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास करेंगे। दिसम्बर 2022 में यह प्लांट काम करना शुरू कर देगा।

नई दिशा दिखाएगा

इस प्लांट के संचालन के बाद न केवल शहर में बढ़ रहे कचरे के ढेर से निजात मिलेगी, बल्कि इसका उपयोग भी किया जा सकेगा। बिजली उत्पादन इकाइयों में कोयला संकट से निजात के लिए वाराणसी में होने वाला यह प्रयोग देश को नई दिशा दिखाएगा।

यह भी पढ़ें : वाराणसी जम्मू के लिए आज से इंडिगो की सीधी उड़ान, टाइमिंग और किराया जानें