18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडीए का अभियान, सात अवैध निर्माण को किया जमीदोज

सात वार्ड में हुई कार्रवाई, आगे भी जारी रहेगा अभियान

2 min read
Google source verification
VDA

VDA

वाराणसी. काफी दिनों के बाद अतिक्रमण हटाने को लेकर वीडीए फिर सक्रिय हुआ है। मंगलवार को वीडीए ने सात वार्ड में एक साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है। अभियान के तहत सात पक्के अवैध निर्माण को जेसीबी से जमीदोज किया गया। वीडीए का कहना है कि आने वाले दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा।
यह भी पढ़े:-बनारस में नहीं थम रहा अपराध, बीएचयू में चाय विक्रेता की सिर कूंच कर हत्या

वीडीए ने सिकरौल वार्ड में पुलिस लाइन चौराहे के पास बाबू खान के बनाये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। वीडीए के साथ भारी पुलिसकर्मी भी मौजूद थे जिसके चलते स्थानीय लोग किसी तरह का विरोध नहीं कर पाये। शिवपुर वार्ड में हीरा शर्मा ने दासेपुर रोड वाइडनिंग पर अवैध निर्माण कर लिया था जिसे भी जीसीबी से ढहा दिया गया। इसी क्रम में जैतपुरा वार्ड में संजय अग्रवाल, भेलूपुर वार्ड में ब्रह्मदेव सिंह, दशाश्वमेध वार्ड में प्रीति प्रजापित व आदमपुर वार्ड में किशुन लाल के अवैध निर्माण को पूरी तरह से ढहा दिया गया। वीडीए की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है। वीडीए का दावा है कि अवैध निर्माण गिराने से पहले सारी औपचारिकता पूर्ण की गयी थी इसके बाद ही कार्रवाई की गयी है।
यह भी पढ़े:-लोगों को मिली बड़ी राहत, गंगा के जलस्तर में लगातार घटाव जारी

बनारस में है अवैध बिल्डरो की भरमार
बनारस में अवैध बिल्डरों की भरमार है और वह किसानों से जमीन खरीद वहां पर प्लाटिंग करते हैं। बिना वीडीए से अनुमति लिए ही सारा काम किया जाता है। इसके बाद लोगों को प्लाट बेच दिये जाते हैं लेकिन जब लोगों को आधारभूत सुविधा लेनी होती है तो पता चलता कि यह प्लाट वीडीए से पास नहीं है उसके बाद लोगों को परेशानी का सामना करना होता। वीडीए ने पहले ही कहा है कि प्लाट लेने से पहले यह अवश्य पता करे कि वह वैध है या फिर वहां पर अवैध निर्माण कराया गया है।
यह भी पढ़े:-एक साल की हुई आयुष्मान योजना, इतने लोगों का हुआ इलाज