
Weather
वाराणसी. मौसम में बदलाव की बयार बह रही है। दिन में तेज धूप से लोगों को राहत मिल रही है। जबकि सुबह व शाम का मौसम में ठंड जारी है। फरवरी के आरंभ से ही धूप में तेजी दिखने को मिल रही है। जिससे लोगों को दिन में ठंड का काम एहसास हो रहा है। आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार सोमवार को बनारस में अधिकतम तापमान 22.2 व न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
यह भी पढ़े:-मजदूर की सिर कूंच कर हत्या, लाश मिलने से मचा हड़कंप
जनवरी में कड़ाके की ठंड के बाद मौसम में बदलाव हो रहा है। दिन में निकल रही तेज धूप से गर्मी के आगमन की आहट होने लगी है। सुबह व शाम के मौसम में अच्छी ठंड है। न्यूनतम तापमान भी १० डिग्री सेल्सियस के नीचे बना हुआ है। इससे रात के समय सबसे अधिक ठंड का असर देखने को मिल रहा है। शहरी क्षेत्र में कोहरे का असर नहीं है जबकि ग्रामीण क्षेत्र में अभी हल्का कोहरा पड़ रहा है। मौसम में जो ठंड बनी हुई है वह पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं के कारण है जब इन हवाओं से ठंड गायब हो जायेगी तो तापमान में तेजी से गिरावट होगी। इससे ठंड का असर बेहद कम हो जायेगा। फिलहाल दो से तीन दिन तक मौसम का मिजाज ऐसे रहने की संभावना है।
यह भी पढ़े:-मौसम को देखते हुए स्कूल के समय को लेकर जारी हुआ नया आदेश
बारिश होने की संभावना नहीं
निजी वेदन एजेंसी स्काईमेट की अनुसार चार फरवरी को जम्मू कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ पहुंचेगा। इससे कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिक प्रो.एसएन पांडेय के अनुसार दो से तीन दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। दिन में धूप निकलेगी तो शाम व सुबह को ठंड का असर रहेगा।
यह भी पढ़े:-प्रमी युगल ने ट्रेन से कट कर दी जान
Published on:
03 Feb 2020 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
