अलवर के हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान के घर पर आखिर बुलडोजर चल ही गया। यूआईटी की तरफ से अवैध अतिक्रमण हटाने की समय सीमा समाप्त होने के बाद ये एक्शन लिया गया है। अतिक्रमण को हटाने गए जाब्ते के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पहले बिजली के कनेक्शन काटे गए। इसके बाद जेसीबी की मदद से अवैध रूप से बने निमार्ण तोड़े गए। इस दौरान एएसपी तेजपाल सिंह, सीओ सिटी नारायण सिंह, कोतवाली, एनईबी व वैशाली नगर थानाधिकारी समेत पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। अतिक्रमण ध्वस्त करने से पहले फिरोज और उसके पड़ोसी मकान की यूआईटी व तहसील की टीम से पैमाइश कराई गई थी। इन मकानों का सरकारी भूमि पर कब्जा मिला। मकान की बाउंड्री वॉल के 10 से 15 फीट अंदर तक अतिक्रमण पाया गया था। मकान के बाहर लिखा गया कि यह जमीन सरकारी है तथा अंदर अतिक्रमण के स्थान तक तीर के निशान लगाए गए थे।
यह भी देखें
हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान के साथ पुलिस ने तोड़े ये भी घर, देखें फोटो में