8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

ओलावृष्टि से हुई फसल नुकसान का जायजा लेने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली 

ओलावृष्टि से हुई फसल नुकसान का जायजा लेने जयपुर से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मालाखेड़ा पहुंचे। उन्होंने किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पटवारी की मनमानी और गलत रिपोर्टिंग पर नाराजगी जताई।

Google source verification

ओलावृष्टि से हुई फसल नुकसान का जायजा लेने जयपुर से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मालाखेड़ा पहुंचे। उन्होंने किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पटवारी की मनमानी और गलत रिपोर्टिंग पर नाराजगी जताई। बताया गया कि 27 दिसंबर की ओलावृष्टि से क्षेत्र में 80 प्रतिशत से अधिक सरसों की फसल नष्ट हो गई, लेकिन पटवारी ने नुकसान को कम दर्शाते हुए गलत रिपोर्ट जिला कलेक्टर को भेजी।

टीकाराम जूली ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि हर राजस्व गांव की सही रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने चेतावनी दी कि मनमानी और लापरवाही पर संबंधित पटवारी को बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे और किसानों ने वास्तविक नुकसान की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:
VIDEO: दहशत के बाद… कंपनी बाग से पैंथर को पकड़ा, देखें वीडियो