3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

Ahmedabad: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

2022 के आर्म्स एक्ट मामले में था वांछित, उदयुपर से लिया हिरासत में

Google source verification

Ahmedabad. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य मनोज उर्फ चक्की साल्वी (21) को अहमदाबाद शहर क्राइम ब्रांच की टीम ने धर दबोचा है। उसे राजस्थान के उदयपुर से हिरासत में लिया गया।क्राइम ब्रांच ने बताया कि मूलरूप से राजस्थान के उदयपुर जिले की धीरवा तहसील के बोरी गांव निवासी मनोज साल्वी (21) उदयपुर शहर में किरण मंगरी क्षेत्र के गोरधन विलास कोलोनी सेक्टर-14 में रहता है। इसके उदयपुर में होने की सूचना पर टीम ने वहां पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया। अहमदाबाद लाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

क्राइम ब्रांच के तहत गुजरात एटीएस ने 14 दिसंबर 2022 को एलिसब्रिज थाना क्षेत्र के पंचवटी सर्कल से रूपलाल साल्वी को देशी पिस्तौल व कारतूस के साथ पकड़ा था। इस मामले में रूपलाल की पूछताछ में सामने आया था कि उसे यह पिस्तौल उसके साथी मनोज साल्वी ने दी थी। इस मामले में मनोज साल्वी 2022 से फरार चल रहा था।

गोगामेडी की हत्या मामले में हो चुका है गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपी मनोज साल्वी करणी सेना के प्रमुख सुखदेव गोगामेडी की 2023 में की गई हत्या के मामले में एनआईए की ओर से गिरफ्तार किया जा चुका है। यह डेढ़ साल तक जेल में रहा था। फिलहाल जमानत पर है। इस पर राजस्थान में 11 मामले दर्ज हैं। अहमदाबाद में एक मामला दर्ज है।