अहमदाबाद शहर के आई डिवीजन ट्रैफिक थाना इलाके में मंगलवार दोपहर को एक ट्रक चालक ने स्कूटर चालक को कुचल दिया। इस घटना में स्कूटर चालक नाना और दोहित्री की मौत हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।ट्रैफिक पूर्व के उपायुक्त सफीन हसन ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे खोखरा ब्रिज के समीप शरणम स्मार्ट स्पेस के पास हुई। जितेन्द्र भावसार (50) अपनी पुत्री की पुत्री हिया शाह (3) को स्कूटर पर बिठाकर यहां से गुजर रहे थे। इसी समय एक ट्रक के चालक ने उन्हें चपेट में ले लिया। इस घटना में दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए। 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया।
नशे की हालत में था चालक
हसन ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी ट्रक चालक नशे की हालत में था। इसे देखते हुए उसके रक्त के नमूने लेकर जांच को भेजे हैं। चालक का नाम गीतम सिंह निशात (52) है। वह मेघाणीनगर कुंभाजी की चाली में रहता है। मूलरूप से उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के गंजनपुरा का रहने वाला है। आरोपी ने प्रतिबंधित दिन के समय में शहर में कैसे प्रवेश किया उसकी भी जांच की जा रही है।