अजमेर. आनासागर लिंक रोड पर मंगलवार को कार और बाइक में भिड़ंत (accident) हो गई। इससे बाइक सवार युवक घायल हो गया। उसे उपचार (treatment) के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Read More: Birds Census: देशी-विदेशी मेहमानों पर नजरें, यूं होगी इनकी गिनती
रेलवे में कार्यरत विपुल सोनी नई बुलेट पर आनासागर लिंक रोड से जा रहा था। इसी दौरान सामने आती स्विफ्ट कार से उसकी भिड़ंत हो गई। दुर्घटना (accident) में सोनी के पैर पर गंभीर चोटें (injured) आई। उसे कार चालक आर. के. गुप्ता ही जवाहरलाल नेहरू अस्पताल (jln hospital) लेकर पहुंचा। एक्सीडेंट में कार के दाहिने हिस्से के परखच्चे उड़ गए। जबकि बाइक के साइलेंसर और ऑयल टैंक को नुकसान पहुंचा।
Read More: weather: कड़ाके की सर्दी, जनवरी में ठिठुर रहा अजमेर
मौके पर जुटी भीड़
एक्सीडेंट (accident) होते ही मौके पर भीड़ जुट गई। दोनों और वाहनों की कतारें भी नजर आई। कुछ लोगों ने कार (car) और बाइक (biker) सवार को उठाया। दुर्घटना के बाद लोगों ने ही दोनों वाहनों को रोड के किनारे लगाया।
Read More:Budget Talk: नई कोर्ट बिल्डिंग, एलिवेटेड रोड का काम हो जल्द
दौड़ते हैं तेज रफ्तार वाहन
जवाहर रंगमंच से आनासागर लिंक के बीच तेज रफ्तार (speed) वाहन दौड़ते हैं। यहां रोडवेज और निजी बसें, कार, मिनीडोर, ऑटो और दोपहिया वाहनों की रेल-पेल रहती है। छोटी सडक़ (narrow road ) और डिवाइडर (road divider) नहीं होने से यहां कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
Read More:Action: ड्रग्स रैकेट पर टिकी नजरें, एक्शन में अजमेर पुलिस
Read More: Forest: अरावली पहाड़ पर कर रहे कब्जे, देखें यूं हुआ एक्शन..
वन विभाग करेगा देशी और प्रवासी पक्षियों की गणना
वन विभाग देशी और प्रवासी पक्षियों की गणना की तैयारियों में जुट गया है। विभिन्न जलाशयों पर विभाग के कर्मचारी पक्षियों की गणना करेंगे। इसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजी जाएगी।वन विभाग प्रतिवर्ष पक्षियों की गणना करता है।