अजमेर. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 813 वें उर्स में शामिल होने के लिए 91 सदस्यीय पाकिस्तानी जायरीन का जत्था सोमवार देर रात सुबह अमृतसर-दिल्ली होते ट्रेन से अजमेर पहुंचा। 89 जायरीन और दूतावास के दो अधिकारियों को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच तीन रोडवेज बसों से सेंट्रल गर्ल्स स्कूल हुंचाया गया। पाक जत्था दिल्ली से विशेष ट्रेन से रात 2.58 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचा। टीम लीडर मोहम्मद तैयब की अगुवाई में करीब 3.16 बजे जायरीन को ट्रेन से उतारा गया। इस दौरान कई पाकिस्तानियों ने हाथ उठकर दुआएं मांगी। एडीए के उपायुक्त भरतराज गुर्जर, सीआईडी के एडिशनल एसपी राजेश मीणा, जीआरपी के रामावतार चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।
छींटे देने में जुटे जायरीन
ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 813 वें उर्स के तहत सोमवार देर रात जायरीन गुलाब जल और केवड़े से छींटे देने में जुट गए। दरगाह में चारों तरफ आशिकान-ए-ख्वाजा नजर आए। कुल की रस्म मंगलवार को होगी। इसके लिए हजारों जायरीन अजमेर पहुंच गए हैं। पांच रजब यानी सोमवार को दिनभर जायरीन की तरफ से चादरें और गुलाब के फूल चढ़ाने का सिलसिला जारी रहा। जायरीन ने मजार शरीफ की जियारत कर दुआ मांगी। देर रात 11 बजे बाद जायरीन गुलाब जल और केवड़े से आस्ताना शरीफ के बाहर छींटे देने में जुट गए।