अजमेर. अयोध्या विवाद (ayodhya dispute) पर सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के शनिवार को आए फैसले के बाद अजमेर और पुष्कर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। पुष्कर में मेला क्षेत्र, ब्रह्मा मंदिर सहित सरोवर और अजमेर में दरगाह क्षेत्र सहित सभी सर्किल (circle) और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप (kunwar rashtradeep) दरगाह बाजार पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया।
Read More: Pushkar Fair 2019: कार्तिक द्वादशी का स्नान, झिलमिलाए घाटों पर दीप
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने देर रात हाई अलर्ट (high alert) घोषित कर दिया। शनिवार सुबह से ही जगह-जगह अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात नजर आया। दरगाह बाजार, नला बाजार, नया बाजार, मदार गेट, स्टेशन रोड, देहली गेट इलाके में ज्यादा पुलिसकर्मी (police cops) तैनात रहे।
एसपी पहुंचे दरगाह बाजार
फैसला आने के बाद एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सुरक्षा व्यवस्था (security check) जांचने गए। वे दरगाह बाजार, नला बाजार, देहली गेट सहित अन्य स्थानों का जायजा लिया। एसपी ने अफसरों और पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रहने, किसी अप्रिय वारदात पर तत्काल एक्शन (quick action) लेने के निर्देश दिए।
Read More: Ayodhya verdict : ऐतिहासिक फैसले पर मुस्लिमजनों ने जताई खुशी
स्कूल-कॉलेज में छुट्टी
जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट आदेश जारी नहीं करने से स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी असमंजस में रहे। सुबह शहर के कई निजी और सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं (students) बस, ऑटो और वैन से पहुंच गए। यहां आने के बाद उन्हें अवकाश होने की जानकारी मिली। इसके चलते बच्चों को परेशानियां भी हुई। एसपीसी-जीसीए, राजकीय कन्या महाविद्यालय सहित निजी कॉलेज (private college) में भी विद्यार्थी पहुंचे। लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा। मदस विश्वविद्यालय में सिर्फ शैक्षिक छुट्टी रही। कार्यालय यथावत खुले।
Read More: Ayodhya Verdict : अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में भारत के झंडे के नीचे हथियारबंद
पुष्कर में कड़ी सुरक्षा
अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला (pushkar mela) चलने से हजारों श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इसके चलते पुलिस और जिला प्रशासन विशेष सतर्कता बरती। रोवर के घाटों, ब्रह्मा मंदिर और बाजारों में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए। खासतौर पर मेला ग्राउन्ड और रेतीले टीबों में सुरक्षा बड़ी चुनौती है। लिहाजा प्रशासन सतर्कता बरत रहा है।
Read More: Ayodhya Verdict: बोले आईजी…कड़ी निगरानी में पूरी अजमेर रेंज, पुलिस अलर्ट