अजमेर.
ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह (garib nawaz dargah) में रखी दानपेटियां गुरुवार को खोली गई। दरगाह कमेटी की स्वामित्व वाली दानपेटियों (donation boxes) में नोट और सिक्कों की गिनती का काम शुरू किया गया। इसमें जायरीन द्वारा बतौर नजराना डाले गए रुपए की गिनती की गई। यह राशि लाखों में होने का अनुमान है।
Read More: NRI Day : सपनों की उड़ान : अजमेर की अनजान गली से न्यूयार्क की वॉल स्ट्रीट तक
ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में दानपेटियां (donation boxes) रखी हुई हैं। दरगाह कमेटी की 18 दान पेटियों में दूर-दराज के जायरीन बतौर नजराना नोट (cash) और सिक्के (coins) डालते हैं। प्रत्येक दो महीने बाद कमेटी राशि की गिनती कराती है। इसके तहत गुरुवार को सभी दान पेटियां (donation boxes) खोली गई। दरगाह कमेटी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसकी गिनती शुरू की। राशि लाखों में होने का अनुमान है।
Read More:Illegal Drugs: अजमेर बन रहा ड्रग सेंटर, पहुंच रहा घातक नशा
कमेटी के खाते में जमा होगी राशि
नाजिम शकील अहमद ने बताया कि दानपेटियों से निकली राशि की गिनती का काम पूरा होने के बाद इसे कमेटी के बैंक खाते (bank account) में जमा कराया जाएगा। यह राशि दरगाह के भवनों (dargah development) और जायरीन के सुधिवाओं के विकास में खर्च की जाएगी।
Read More: Ajmer : अजमेर के दरगाह बाजार की होटलों में मचा हडकंप
अदालत के दखल से खुली थी पेटियां
दो साल पहले दरगाह कमेटी (dargah committee) को पेटियां खोलने के लिए हाईकोर्ट ने आदेश दिया। तत्कालीन नाजिम लेफ्टिनेंट कर्नल मंसूर खान की मौजूदगी में राशि की गिनती कराई गई। इसमें नोटबंदी के दौरान बंद हुए 500 और 1000 के नोट भी मिले थे।
Read More:
दीवान-खादिम की भी हैं पेटियां
परिसर में दरगाह दीवान और खादिमों की भी दान पेटियां (donation boxes) रखी हैं। इनमें आने वाला नजराना दरगाह दीवान और खादिमों के हिस्से में आता है।
Read More: पेंटिंग में उकेरी पर्यावरण सुरक्षा और संस्कृति संगम की भावनाएं
ख्वाजा साहब की दरगाह में मिली लाश, ये लिखा था पर्ची में…
ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में झालरे के निकट गुरुवार तडक़े को अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के मुंह से झाग निकल रहे थे। सूचना मिलने पर दरगाह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश को जवाहरलाल नेहरू अस्तपाल की मोर्चरी में रखवाया है।