8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Change: इस कॉलेज में चलाएं साइकिल, बस देना होगा आई-कार्ड

इसको आगे बढ़ाने की कड़ी में 10 नई साइकिल खरीदी गई हैं। प्राचार्य डॉ. एम. एल. अग्रवाल ने साइकलिंग को बढ़ावा देने का फैसला किया है।

Google source verification

रक्तिम तिवारी/अजमेर.

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय (spc-gca ajmer) ने नई पहल की है। यहां विद्यार्थी, (students), शिक्षक (teachers) और कर्मचारी (staff) कैंपस (college campus) में साइकिल से (cycle) चला सकेंगे। कॉलेज ने अगले महीने तक सौ साइकिल खरीदने का फैसला किया है।

read more: बिजली से रफ्तार पकड़ेगी ट्रेन, रेलवे ट्रेक हुआ विद्युतीकृत

महाविद्यालय (college) में अधिकांश शिक्षक कार (cars) से आते-जाते हैं। विद्यार्थी भी दोपहिया (two wheelers)अथवा चौपहिया वाहनों (four wheelers) का इस्तेमाल करते हैं। कैंपस को प्रदूषण मुक्त (pollution free) बनाने के लिए महाविद्यालय प्रशासन (administration) ने प्रत्येक सोमवार को साइकिल (bicycle) से आवाजाही शुरू करने का फैसला किया है। इसको आगे बढ़ाने की कड़ी में 10 नई साइकिल खरीदी गई हैं।

read more: River front: पूरा देश में लागू होगा साबरमती और द्रव्यवती रिवर फ्रंट मॉडल

प्राचार्य ने की शुरुआत…
प्राचार्य डॉ. एम. एल. अग्रवाल (dr.M.L.Agrawal) ने साइकलिंग (cycling) को बढ़ावा देने का फैसला किया है। वे बुधवार को शिक्षकों (teachers) और विद्यार्थियों (students) के साथ साइकिल चलाकर पटेल मैदान में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150 वीं जयंती समारोह में पहुंचे। एनसीसी कैडेट्स (ncc cadets) भी मौजूद रहे।

read more: Musical concern: कबीर और गांधीजी के भजनों में डूबे सुनने वाले

मुख्य द्वार पर मिलेगी साइकिल
कॉलेज के मुख्य द्वार (main gate) पर साइकिल उपलब्ध होंगी। शिक्षक, विद्यार्थी और कर्मचारी आई-कार्ड जमा (deposit i-card) कराने के बाद कैंपस (campus) में साइकिल चला सकेंगे। साइकिल (bicycle) चलाने से अव्वल तो डीजल-पेट्रोल (fuel consumption) का प्रदूषण कम होगा। तिस पर स्टाफ और विद्यार्थियों का शारीरिक व्यायाम भी होगा।

read more: License : पुराने पते पर नहीं सुपुर्द हुआ लाइसेंस, परिवहन विभाग ने किया निरस्त

फैक्ट फाइल…
1836 में स्थापित हुआ था कॉलेज
8,000 विद्यार्थी पढ़ते हैं विभिन्न संकाय में
150 से ज्यादा शिक्षक हैं कॉलेज में
183 साल पुराना है कॉलेज

read more: रेलवे कर्मचारियों ने चेताया : ट्रेन संचालन निजी हाथों में देना नहीं होगा बर्दाश्त