तेज़ बारिश के बीच अजमेर की एलिवेटेड रोड पर बना गड्ढा… उसके चारों तरफ खड़ा यूथ कांग्रेस का जत्था… हाथों में बैनर और पोस्टर… और ज़ोरदार नारेबाज़ी… ये तस्वीरें हैं अजमेर की… जहां स्मार्ट सिटी के नाम पर बने करोड़ों के एलिवेटेड रोड पर एक बार फिर भारी बारिश ने सिस्टम की पोल खोल दी है…बारिश के बाद एलिवेटेड रोड पर अचानक गड्ढा बन गया… और इसे लेकर यूथ कांग्रेस का ग़ुस्सा सड़क पर फूट पड़ा…