22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

MDSU: दीक्षांत समारोह में 34 टॉपर्स को मिलेंगे पदक

कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह के कामकाज करने पर 11 महीने रोक लगने से समारोह नहीं हो सका था।

Google source verification

अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) नवें दीक्षान्त समारोह (convocation) की तैयारियों में जुट गया है। समारोह में विभिन्न संकाय के 34 टॉपर्स को पदक मिलेंगे। इसके अलावा शोधार्थियों को डिग्री (degree) का वितरण होगा।

विश्वविद्यालय का नवां दीक्षांत समारोह 3 दिसंबर को होगा। इसमें कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र (kalraj mishra), उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और अन्य शामिल होंगे। मालूम कि पूर्व में समारोह 1 अगस्त 2018 को होना था। लेकिन इससे पूर्व 21 जुलाई को पूर्व कुलपति प्रो. विजय श्रीमाली (prof vijay shrimali) का निधन होने पर तत्कालीन राज्यपाल कल्याण सिंह (kalyan singh) ने समारोह को स्थगित कर दिया था। इसके बाद कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह के कामकाज करने पर 11 महीने रोक लगने से समारोह नहीं हो सका था।

read more: Diwali 2019: चाइनीज लाइटों के आगे फीकी न पड़ जाए मिट्टी के दीये की चमक

होगी बॉम-एकेडेमिक कौंसिल की बैठक
दीक्षांत समारोह से पूर्व नियमानुसार बॉम (BOM)और एकेडेमिक कौंसिल (academic council) की बैठक होगी। इसमें सभी पाठ्यक्रमों (syllabus)और पीएचडी डिग्रियों (PHD degree) को ग्रेस पास किया जाएगा। इसके आधार पर टॉपर्स को पदक मिलेंगे। सत्र 2017-18 के 34 स्वर्ण पदक (gold medal) और डिग्रियां (degree) तैयार हैं।

read more: Innovation: बनेंगे सभी कॉलेज के ध्वज, लगाए जाएंगे दीक्षांत समारोह में

इन टॉपर्स को मिलेंगे पदक
छात्राएं-जयश्री गिदवानी-रसायन शास्त्र, कविता मारू-सूचना तकनीकी, योगिता व्यास-भौतिक विज्ञान,चंचल रावत-वनस्पति विज्ञान, हुदा इकबाल-प्राणी शास्त्र, अंजलि शारदा-कम्प्यूटर साइंस, प्रीति बालोत-गणित, धारणा बोहरा-सूक्ष्म जीव विज्ञान, तान्या कर-खाद्य एवं पोषण विज्ञान, शिल्पा साजनानी-एमएड प्रोग्राम, ज्योति तुन्दवाल-आरेखन एवं चित्रण, बबली मकवाना-भारतीय संगीत, चेतना चपलोत-संस्कृत, शेफाली टाक-अंग्रेजी, भगवंती चोटरानी-सिंधी, शहनाज-हिंदी, शिमरन जैन-अर्थशास्त्र, आकांक्षा मिश्रा-इतिहास, स्वाति शर्मा-समाजशास्त्र,काजल उपाध्याय-भूगोल, सृष्टि गुप्ता-आर्थिक एवं वित्तीय प्रबंधन, अनुपमा शर्मा-लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी, आस्था मानसिंहका-व्यावसायिक प्रशासन, अंकिता टेलर-एमए

read more: पुष्कर मेला : सरोवर पूजा करके करेंगे शुभारम्भ

छात्र-अनुज काबरा-अनुप्रयुक्त रसायन विज्ञान,उत्पल बिश्वास-सूदुर संवेदन एवं भू सूचनिकी, लव कुमार-एमसीए, सईद जुल्करनैन हैदर-उर्दू, प्रदीप गहलोत-राजनीति विज्ञान, मनोज कुमार जैन-लोक प्रशासन, निशांत जैन-एमबीए (डीएस), आशीष चौधरी-एमबीए, सलाम प्रोमिला चनु-पर्यावरण विज्ञान में है।
कुलाधिपति पदक-काजल उपाध्याय (भूगोल)

read more: Protest-सड़क पर उतरे वकील, जयपुर रोड पर लगाया जाम