अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) के प्रवेश द्वार के समक्ष स्थित चाय-कॉफी की थडिय़ां (tea stall) हटाने की कवायद शुरू हो गई है। एक संचालक (owner) ने थड़ी हटा ली। अन्य संचालकों ने भी थडिय़ां हटाने की तैयारी शुरू कर दी है।
Read More: Good News: किशनगढ़ एयरपोर्ट से अब रात को भी विमान भरेंगे उड़ान
विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार (entrance gate) के समक्ष पिछले 20-25 साल से चाय-कॉफी की थडिय़ां बनी हुई हैं। यहां कर्मचारी-विद्यार्थी चाय-कॉफी (tea and coffee) पीते हैं। इसके अलावा टेम्पो-सिटी बस का जमघट रहता है। हाल में विश्वविद्यालय ने 1 हजार सीट क्षमता वाला सत्यार्थ सभागार (auditorium) बनाया गया है। सभागार के लिए प्रवेश और निकास द्वार बनाए जाने हैं। इस मामले में पत्रिका ने 21 नवंबर को थडिय़ों को हटाने के लिए विवि ने भेजा प्रशासन को पत्र शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।
Read More: बंद एवं खराब मीटर जमा करवाने हेतु चलेगा अभियान
हटाई संचालक ने थड़ी
विश्वविद्यालय (university) ने थडिय़ां (stalls) हटाने को लेकर हाल में जिला प्रशासन को पत्र भेजा था। एक संचालक ने सुबह ट्रेक्टर और श्रमिक (labour) बुलाकर थड़ी हटा ली। अन्य संचालक भी थडिय़ों के आगे लगे छप्पर-टैंट हटाने की तैयारी में है। मालूम हो कि थड़ी संचालकों ने विवि प्रशासन से मुलाकात भी की थी।
Read More: Cm visit : स्कूटी पाकर खिले बालिकाओं के चेहरे
अब इस शानदार गार्डन में घूम सकेंगे अजमेराइट्स
शास्त्री नगर-लोहागल रोड स्थित नगर वन उद्यान (city garden) शहरवासियों और आमजन को उपलब्ध हो गया। वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने इसका विधिवत लोकार्पण किया। यहां लोगों को सैर-सपाटे के अलावा बच्चों के लिए झूले और प्राकृतिक नजारे देखने का अवसर मिलेगा।
22 जून 2017 को पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शास्त्री नगर-लोहागल रोड पर नगर वन उद्यान की नींव रखी थी। यह उद्यान करीब एक साल से बनकर तैयार है। शुक्रवार सुबह 10 बजे वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने इसका लोकार्पण (inaugration) किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण के बीच रहने से व्यक्ति सदैव प्रसन्न रहता है।
Read More: CM Visit in ajmer: महिलाओं के लिए कैद है घूंघट, बच्चे करें हटवाने की पहल