19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

One-way traffic to Pushkar : आप भी जा रहे हैं एकादशी स्नान करने पुष्कर, तो पहले पढ़ लें ये पूरी खबर

pushkar fair 2019: पुष्कर के लिए वन-वे यातायात कल से पुष्कर में चौपहिया वाहनों का प्रवेश बंद

Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Nov 07, 2019

अजमेर. धार्मिक पुष्कर मेले (pushkar Fair 2019) के लिए यातायात पुलिस ने पुष्कर-अजमेर मार्ग पर यातायात व्यवस्था (Traffic system) में फेरबदल किया है। यातायात पुलिस ने 8 नवम्बर को एकादशी स्नान के साथ ही अजमेर से पुष्कर(pushkar) आने-जाने के लिए वन-वे व्यवस्था की है।

Read More: Pushkar Fair 2019 : पुष्कर के रेतीले धोरों में ही दिखते हैं ऐसे शृंगारित ऊंट…….

यातायात निरीक्षक सुनिता गुर्जर ने बताया कि पुष्कर पशु मेले में 8 से 12 नवम्बर तक वाहनों का रूट डायवर्जन व पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया है। पांच दिन तक बांगड़ तिराहा से गनाहेड़ा रेलवे फाटक तक आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णत: निषेध रहेगा।

Read More: Pushkar Fair 2019: ये है पुष्कर की खूबसूरती, यूं दिखता है पौराणिक कालीन सरोवर
इसी प्रकार अजमेर से पुष्कर मेले मे आने वाले छोटे वाहन-रीजनल तिराहा, नौसर घाटी, अजमेर चुंगी नाका, नौखंडी तिराहा से होते हुए पुष्कर पहुंचेंगे। वापस अजमेर चुंगी नाका से बाईपास भटभाय, बस-स्टैड पर सवारियां उतार कर अजमेर चुंगी नाका से बाइपास, भटभाय, सुधाबाय, बुढ़ा पुष्कर, कानस, होकरा, माकड़वाली, जनाना तिराहा होते हुए जा सकेंगे।

Read More: Pushkar Fair 2019: रैंप पर दिखेगा फैशन डिजाइनर रूमा देवी का जलवा

इसी तरह अजमेर से नागौर की ओर जाने वाले छोटे वाहन-रीजनल तिराहा से नौसर घाटी, चमत्कारी बालाजी, अजमेर रोड चुंगी नाका से बाईपास भटभाय, बस-स्टेण्ड, सुधाबाय मोड, बांसेली से नागौर की तरफ जा सकेंगे।
-रोडवेज बसें व अन्य सवारी वाहन अजमेर से रीजनल तिराहा, से नौसर घाटी, चमत्कारी बालाजी, अजमेर रोड चुंगी नाका से बायपास भटभाय, बस-स्टैंड पर सवारी उतारकर वापस भटभाय, बस-स्टैंड, सुधाबाय, बुढ़ा पुष्कर, कानस, होकरा से माकड़वाली, जनाना तिराहा होते हुए अजमेर जा सकेंगे।

Read More: pushkar fair : पुष्कर के रेतीले धोरों में देसी विदेशी पावणों के बीच हुआ कबड्डी मुकाबला -देखें वीडियो

इसी तरह नागौर, डेगाना, मेड़ता की तरफ से पुष्कर मेले मे आने वाले वाहन व बसें- तिलोरा गांव से बासेली मोड़ होते हुए कृषि मण्डी पार्किंग में पार्क होंगे।नागौर, डेगाना, मेड़ता की तरफ से पुष्कर मेले मे आने वाले छोटे वाहन-थाने के पास की पार्किंग में पार्क होंगे । इसी प्रकार नागौर, डेगाना, मेड़ता से सीधे अजमेर जाने वाले छोटे वाहन- गनाहेड़ा रेलवे फ ाटक, नई सडक़, सावित्री माता मंदिर से खरेखड़ी होते हुए अजमेर जा सकेंगे।-पीसांगन से पुष्कर मेले में आने वाले सभी वाहन-गनाहेड़ा चौकी के पास पार्किंग में पार्क होंगे।अजमेर से ब्रहमा मंदिर में आने वाले छोटे वाहन-आनासागर पुलिस चौकी, फॉयसागर रोड, खरेखड़ी होते हुए सावित्री पहाड़ी के पास पार्किंग में पार्क होंगे।

Read More: घोड़ी के घूमर नृत्य और भांगड़ा डांस ने किया रोमांचित