4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

अजमेर को भिगो रही बरसात, पहाड़ों पर मंडराए बादल

इसे लेकर जिला प्रशासन, पुलिस, अजमेर डिस्कॉम, नागरिक सुरक्षा विभाग को अलर्ट किया गया है।

Google source verification

सुबह 5.30 बजे फुहारों का दौर शुरू हुआ। सुबह 7.30 से कभी तेज तो कभी रिमझिम बरसात का दौर जारी रहा। काले बादलों के बीच सूरज नजर नहीं आया। न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री रहा।

सड़कों-नालियों में बहा पानी

पुष्कर रोड, कोटड़ा, माकड़वाली रोड, वैशाली नगर, पंचशील, शास्त्री नगर, गंज, दरगाह बाजार, मदार गेट, पुरानी मंडी, नया बाजार, आदर्श नगर, नसीराबाद रोड, धौलाभाटा, गुलाबबाड़ी, राजा साइकिल, बिहारी गंज, रामगंज, केसरगंज, अजयनगर में बरसात का दौर चला। घरों से निकला पानी नालियों और सड़कों में बहता रहा।

कई जगह सीवरेज लाइन उफनती रही। सड़कों पर पानी बह निकला। घनघोर घटाओं से अरावली की पहाडि़यां भी ढंकी रही। लोगों ने ऐसे मौसम का पूरा लुत्फ उठाया। आनासागर नई-पुरानी चौपाटी पर लोगों के हुजूम नजर आए।

आज भी अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार बिपरजॉय तूफान का असर बना हुआ है। राज्य के कई जिलों में बरसात और तेज हवा संग अंधड़ के आसार हैं। रविवार को असर दिख सकता है। इसे लेकर जिला प्रशासन, पुलिस, अजमेर डिस्कॉम, नागरिक सुरक्षा विभाग को अलर्ट किया गया है।

 

पढ़ें यह खबर भी: बाइक सवार की मौत, भाई जख्मी

थांवला के किला गांव के निकट शनिवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो भाई गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। उन्होंने एम्बुलेंस से जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की हालत गम्भीर बनी हुई है।

जानकारी अनुसार थांवला किला निवासी राइचन्द पुत्र नेकराम शनिवार शाम को भाई घनश्याम के साथ में बाइक पर घर लौट रहा था। गांव के निकट तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने राइचन्द की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाई गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की आपातकालीन ईकाई में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान राइचन्द ने दम तोड़ दिया जबकि घनश्याम की हालत गम्भीर बनी हुई है। थांवला थाना पुलिस प्रकरण की पड़ताल में जुटी है।