24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Pushkar Fair 2019: रेतीले धोरों में साफा बांधो प्रतियोगिता जीत, झूम उठी विदेशी बाला

Pushkar Fair 2019: पुष्कर मेले में रंगारंग प्रतियोगिता कि श्रंखला में पर्यटन विभाग की ओर से साफा बांधो प्रतियोगिता का आयोजन किया।

Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Nov 11, 2019

पुष्कर.पुष्कर (Pushkar Fair 2019 ) के रेतीले धोरों में अपने साथी के सिर पर राजस्थानी पगड़ी माथे पर तिलक और हाथ में मौली बांधकर विदेशी बाला झूम उठी। दरअसल यह माहौल था पर्यटन विभाग (Tourism department) की ओर से पुष्कर के मेला मैदान में आयोजित साफा बांधा प्रतियोगिता (saapha baandho pratiyogita pushkar fair 2019) का।

Watch More: वीडियो में देखें—विदेशी बालाएं दुल्हन बन कर नाची

इस प्रतियोगिता में विदेशी महिला पर्यटकों को पीछे खड़ा कर दिया गया तथा उसके आगे कुर्सी पर उसके पर्यटक साथी को बिठा दिया गया। समय शुरू होने के साथ ही विदेशी महिलाओं ने पीछे से अपने सामने बैठे पर्यटक के सिर पर साफा बांधा सिर्फ तिलक लगाया एवं हाथ मे मोली बांधी।

Watch More:Pushkar Fair 2019: प्रसिद्ध डांसर सपना चौधरी आई पुष्कर और ……

इस प्रतियोगिता में इटली के लिसा एवं पीटर की जोड़ी प्रथम रही। प्रतियोगिता में अपने साथी के सिर पर साफा बांधकर लिसा खुशी से झूम उठी उसने अपने मित्र को चूम लिया जब उसे प्रथम पुरस्कार दिया गया तो उसका खुशी का ठिकाना नहीं था लिसा और पीटर ने बताया कि यह एक क्षण उनके लिए सबसे सुखद क्षण है वह इस क्षण को भूल नहीं सकते उन्होंने कहा कि पुष्कर मेला राजस्थान की विभिन्न संस्कृतियों का मेला है यहां पर देखने के लिए प्रत्येक को आना चाहिए ।

Watch More: Pushkar Fair 2019 : कार्तिक मास की ब्रह्म चतुर्दशी पर संतों ने किया शाही स्नान