अजमेर/ब्यावर. शहर थाना क्षेत्र के डिग्गी मोहल्ला में एक बालिका को चॉकलेट देने के बहाने बुलाकर प्रौढ़ ने गलत हरकत की। बालिका ने इसकी जानकारी घर जाकर दी। प्रौढ़ की इस तरह की हरकत की जानकारी मिलते ही लोगों में रोष उत्पन्न हो गया एवं मौके पर खासी भीड़ जुट गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Read More: Crime: पुलिस ढूंढ रही लुटेरों को, अब तक नहीं सुराग
शहर थाना पुलिस के अनुसार डिग्गी मोहल्ला में बालिका विद्यालय के सामने से एक आठ वर्षीय बालिका निकल रही थी। इस दौरान दुकान पर बैठे राजेश कसोटिया (52) ने बालिका को चॉकलेट देने के बहाने बुलाया। बालिका को पास बैठाकर गलत हरकत करने लगा। इससे बालिका घबरा गई। बालिका ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी परिजनों ने दी।
Read More: Crime In Ajmer: रेप केस ने किया अजमेर को शर्मसार …
परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपित मौके से भाग गया। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। क्षेत्रवासियों ने घटना पर रोष जताया। इत्तला मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी। आरोपित राजेश के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की जांच शहर थानाधिकारी रमेन्द्रसिंह कर रहे हैं।