20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Theft case: साड़ी की दुकान से उड़ाए 2.50 लाख रुपए

चोर इसी अंदाज में चार-पांच दुकान में चोरी कर चुका है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Google source verification

अजमेर. शहर में चोरों का पगफेरा कायम है। पुरानीमंडी स्थित साड़ी की दुकान (saree shop) को चोरों ने निशाना बनाया चोर दुकान के गल्ले में रखे 2.50 लाख रुपए (2.50 million rupees) लेकर चम्पत हो गया। दुकानदार (shop keeper) ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है।

पुरानी मंडी में श्रीकिशन केदारमल की साड़ी की दुकान है। सुदर्शन ने बताया कि तडक़े 3.40 से 4.05 बजे के दरम्यान दुकान में चोरी (theft in shop) हुई। दुकान के गल्ले (counter) में 2.50 लाख रुपए का कैश रखा हुआ था। चोर ने दुकान में घुसकर 2.50 लाख रुपए उड़ा लिए। पुरानी मंडी व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष (president) किशन गोपाल ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात (theft cases)जारी है। चोर इसी अंदाज में चार-पांच दुकान (shop) में चोरी कर चुका है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

read more: ‘अजमेर दरगाह में हो सीआईएसएफ तैनाती’

सीसीटीवी में दिखा चोर
दुकान पर सीसीटीवी (cctv) लगे हैं। पुलिस के फुटेज चेक (cctv footege) करने पर चोर नजर आया। वह हाथों और जेब में नोट की गड्डी रखते दिख रहा है। इसके अलावा गल्ले से कैश निकालते (cash) फुटेज भी मिले हैं। मालूम हो कि गुरुवार रात कवंडसपुरा स्थित पेठे व्यापारी की दुकान में चोर घुसे थे। सीसीटीवी फुटेज में वह कैद हो गया था।

read more: यात्रीगण कृपया ध्यान दें- दीपावली पर कानपुर जाने वाले यात्रियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

फैक्ट फाइल..
8 अगस्त-चोरों ने पुरानी मंडी में राजकमल ट्रेडर्स पर दुकान से 1 लाख रुपए नकद और लेपटॉप, फायसागर रोड पर मकान से लाखों के गहने और 4700 रुपए की चोरी।
15 सितंबर-अर्जुनलाल सेठी नगर में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य किशन गोपाल वैष्णव के सूने मकान में10 लाख रुपए के गहने, नकदी चुराई।
16 सितंबर-दरगाह क्षेत्र में लंगरखाना गली स्थित मोहम्मद अरशद की नगीने की दुकान से 2.50 लाख रुपए के नगीने-अंगूठियों की चोरी।

read more: RPSC: 2020 से पहले नहीं मिलेंगे नए आरएएस अफसर