राजस्थान पत्रिका का 69 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा
राजस्थान पत्रिका का स्थापना दिवस 7 मार्च को मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आज अग्रवाल स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मेहंदी प्रतियोगिता में करीब दो दर्जन बालिकाओं ने हिस्सा लिया। मेहंदी प्रतियोगिता में बालिकाओं ने अपने हाथों पर राजस्थान पत्रिका की मेहंदी लगाई। राजस्थान पत्रिका के 69 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शहर भर में विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। इससे पूर्व इस अवसर पर अलवर में बालिकाओं ने रंगोली सजाकर पत्रिका के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।