अलवर के सिलीसेढ़ बहाव क्षेत्र में आने वाले अवैध होटल रेस्टोरेंट पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सिलीसेढ़ झील के बहाव क्षेत्र और बफर जोन में बनाए गए होटल पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है। मंगलवार की सुबह 6 बजे से ही प्रशासन का अमला पहुंच गया। शुरुआत सिलीसेढ़ में की गई अवैध प्लाटिंग से की गई। अवैध प्लाटिंग के लिए चारों ओर दीवार बनाकर रोका गया रास्ता हटाया गया। आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। भारी मात्रा में फोर्स है।