गुर्जर समाज के आराध्य लोक देवता देवनारायण की 1112वीं जयंती श्रद्धा के साथ मालाखेड़ा उपखंड के नटनी का बारा में हवन यज्ञ पूजन व भंडारे के साथ आरंभ हुई। जहां आसपास के गांव के लोगों की ओर से यहां पर सैकड़ों मन दूध चावल से मालपुए का प्रसाद बनाया। हवन यज्ञ किया तथा प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समाजसेवी प्रेम पटेल ने बताया 11वां विशाल प्रतिभावान सम्मान समारोह व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहां सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वही मेला कमेटी के सचिव तोताराम ने बताया समाज व सर्व समाज के सहयोग से विभिन्न विकास कार्य कराए गए हैं तथा प्रतिभावान सम्मान समारोह विशाल भंडारा का 11वां कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।