अलवर शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। नालों की सफाई नहीं हुई और नालों पर पटाव भी नहीं है। इससे नाराज पार्षद देवेंद्र रसगनिया ने अनूठे अंदाज में विरोध जताया। रसगनिया आयुक्त के कमरे में कनक दंड़वत करते हुए पहुंचे। यह देख आयुक्त खड़े होकर उनके पास आए तो रसगनियां उनके पैरों में गिरने लगे। आयुक्त ने उन्हें उठाया और गाड़ी में बैठ रवाना हो गए।
दरअसल, पार्षद देवेंद्र लगातार नालों की सफाई नहीं होने, वार्ड मे सफाई कर्मचारी लगाने, फेरो कवर लगाने, नालियों की क्रॉसिंग बनाने के लेकर पिदले 2-3 महीने से आयुक्त को लिखित में शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई काम नहीं होने से नाराज देवेंद्र बुधवार को निगम कार्यालय पहुंचे और आयुक्त के सामने गांधीवादी तरीके से दंड़वत प्रणाम कर काम नहीं होने के लिए धन्यवाद दिया। आयुक्त के रवाना होने के बाद उनके कक्ष के बाहर दो गार्ड भी तैनात कर दिए गए। देवेंद्र ने कहा कि वार्ड में कोई काम नहीं हो रहा है। जनता नाराज है। मगर निगम प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।