अलावड़ा क्षेत्र के गांव सुनहेडा में हाई टेंशन लाइन टूटकर खेत में गिर गई। इससे एक किसान की खेत पड़ी एक बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसान अलियाज ने बताया कि वह ग्राम सुनहेडा का रहने वाला है और खेत को आधे बांटे पर लेकर खेती करता है। उसने एक बीघा में गेहूं की फसल की थी। जो कटाई के बाद रखी हुई थी।
खेत के ऊपर से जा रही 11 हजार केवी की बिजली लाइन आंधी के कारण टूट कर खेत में गिर गई। इससे फसल में आग लग गई और फसल राख हो गई। आसपास के लोगों ने कुछ फसल को बचाने के लिए मिट्टी, पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी।
किसान ने बताया कि साल भर मेहनत करके फसल उगाता है, लेकिन आज उसकी साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया। सरकार से मांग की है कि उसे इस नुकसान की भरपाई की जाए। किसान ने बताया कि फसल की कटाई के बाद वह अपने परिवार का पालन-पोषण करता था, लेकिन अब उसकी फसल जलकर राख हो गई है। किसान ने सरकार और विद्युत निगम से फसल में हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: व्यापारियों पर खुद का पुराना गेहूं तुलवाने का आरोप, विधायक पहुंचे मौके पर