बहरोड़ क्षेत्र में पहली बार पशुपालकों की सलाह पर पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए भेड़ों की कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। बहरोड़ के जैनपुरबास गांव में आयोजित इस दंगल को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। भेड़ मिंढा कुश्ती दंगल में कुल सवा लाख रुपए की इनाम रखी गई थी। कामड़े की कुश्ती बराबरी पर छूटी। क्षेत्र में इससे पहले पहलवानों की ही कुश्ती व दंगल आयोजित होते आए है, लेकिन यह पहला अवसर था जब भेड़ों की कुश्ती आयोजित करवाई गई। भेड़ों के कुश्ती दंगल की खबर मिलने के बाद स्थानीय ही नहीं आसपास क्षेत्रों से भी लोग पहुंचे।
यह भी देखें:
नीमराणा: तेज स्पीड गाड़ी के उड़े परखच्चे; पानी की टंकी ध्वस्त, एक की मौत… देखें वीडियो