भगत ङ्क्षसह कॉलोनी में बुजुर्ग दम्पती को भ्रमित कर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। दोनों बदमाश दम्पती से लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए।
ललित मोहन गुप्ता (68) निवासी भगत ङ्क्षसह कॉलोनी ने भिवाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया है। शिकायत में बताया कि बुधवार दोपहर को पत्नी सुमन गुप्ता के साथ बैंक से घर लौट रहे थे। तभी बीच रास्ते में अचानक से दो व्यक्ति आए और उन्होंने अपनी बात में हमें उलझाया, कहा कि हरिद्वार से आए हैं। आपके ऊपर प्रकोप है। इसे दूर करने के लिए जो गहने पहने हैं उसे हमें दे दीजिए। बुजुर्ग दम्पती उनकी बातों में आकर भ्रमित हो गए। बुजुर्ग दम्पती को कुछ समझ नहीं आया और वह दोनों जनों के साथ आगे चलकर रास्ते में ही बैठ गए। इसके बाद उक्त दोनों बदमाश ने उन्हें डराया धमकाया।
पांच तोला सोने के जो गहने पहने हुए थे जिसमें सोने की चेन, चार अंगूठी और झुमकी को उतरवा लिया। जेब में रखी 15 हजार की नकदी भी छीन ली। जरूरी दस्तावेज सहित दो लाख की दो एफडी लेकर भाग गए। थाना पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। बदमाश बुजुर्ग दम्पती से जो दस्तावेज की थैली लेकर गए थे, उसे पास में ही स्थित स्कूल के सामने नाले में फेंक गए थे। किसी राहगीर ने फेंकते हुए देख लिया था। दस्तावेज बरामद हो चुके हैं। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। जिसमें दोनों बदमाश सड$क पर बुजुर्ग दम्पती से बातचीत करते दिख रहे हैं।