5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

अनिष्ट का भय दिखाकर बुजुर्ग दंपती से लाखों के गहने लूट ले गए बदमाश… देखें वीडियो ….

बदमाश बुजुर्ग दम्पती से जो दस्तावेज की थैली लेकर गए थे, उसे पास में ही स्थित स्कूल के सामने नाले में फेंक गए थे। किसी राहगीर ने फेंकते हुए देख लिया था। दस्तावेज बरामद हो चुके हैं। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। जिसमें दोनों बदमाश सड$क पर बुजुर्ग दम्पती से बातचीत करते दिख रहे हैं।

Google source verification

भगत ङ्क्षसह कॉलोनी में बुजुर्ग दम्पती को भ्रमित कर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। दोनों बदमाश दम्पती से लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए।
ललित मोहन गुप्ता (68) निवासी भगत ङ्क्षसह कॉलोनी ने भिवाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया है। शिकायत में बताया कि बुधवार दोपहर को पत्नी सुमन गुप्ता के साथ बैंक से घर लौट रहे थे। तभी बीच रास्ते में अचानक से दो व्यक्ति आए और उन्होंने अपनी बात में हमें उलझाया, कहा कि हरिद्वार से आए हैं। आपके ऊपर प्रकोप है। इसे दूर करने के लिए जो गहने पहने हैं उसे हमें दे दीजिए। बुजुर्ग दम्पती उनकी बातों में आकर भ्रमित हो गए। बुजुर्ग दम्पती को कुछ समझ नहीं आया और वह दोनों जनों के साथ आगे चलकर रास्ते में ही बैठ गए। इसके बाद उक्त दोनों बदमाश ने उन्हें डराया धमकाया।
पांच तोला सोने के जो गहने पहने हुए थे जिसमें सोने की चेन, चार अंगूठी और झुमकी को उतरवा लिया। जेब में रखी 15 हजार की नकदी भी छीन ली। जरूरी दस्तावेज सहित दो लाख की दो एफडी लेकर भाग गए। थाना पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। बदमाश बुजुर्ग दम्पती से जो दस्तावेज की थैली लेकर गए थे, उसे पास में ही स्थित स्कूल के सामने नाले में फेंक गए थे। किसी राहगीर ने फेंकते हुए देख लिया था। दस्तावेज बरामद हो चुके हैं। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। जिसमें दोनों बदमाश सड$क पर बुजुर्ग दम्पती से बातचीत करते दिख रहे हैं।