नारायणपुर उपखंड मुख्यालय स्थित ग्राम पंचायत एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर के सहयोग से मंगलवार को पौधरोपण किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव एवं ग्राम विकास अधिकारी विजय कुमार के द्वारा पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि पौधे लगाने से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है। हमें पृथ्वी के शृंगार को फलीभूत करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों आम आदमी नागरिकों से अपील कर रहे हैं। एक पेड़ लगा कर उसकी जिम्मेदारी ले और इस अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण से ही वातावरण शुद्ध होगा। ग्राम पंचायत नारायणपुर एवं प्रधानाचार्य राजकुमार यादव के द्वारा स्कूल खेल स्टेडियम में एवं अन्य जगहों पर 650 पौधे लगाए गए।
VIDEO: सरिस्का: सावन में धरा ने ओढ़ी हरी चादर, सुहावने सावन में मयूर नृत्य
VIDEO: पांडुपोल हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु