शिव भक्ति का पवित्र महीना सावन का पहला सोमवार आज से शुरू हो गया है। आज से पहले सोमवार को शहर के त्रिपोलिया महादेव के दर्शन के लिए भक्तों की लम्बी कतार लगी। प्रभु को आक, धतूरा सहित फल व अन्य व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। पूरा महीने अलवर नगरी शिव भक्ति में लीन रहेगी। कोई दूध से तो कोई विभिन्न फलों के रस से शिवाभिषेक कर मनवांदित फल की कामना करेगा। न्य शिवालयों में सावन के पहले सोमवार को विशेष झांकी सजाई गई है।