पुष्पदंत सागर के शिष्य मुनि प्रतीक सागर का आज अलवर शहर में मंगल प्रवेश हुआ है। मुनि प्रतीक सागर सुबह पद विहार करते हुए करीब 7 बजे भगत सिंह सर्किल पहुंचे थे, जहां से उन्हें बैंड बाजे के साथ स्कीम नं. 10 स्थित जैन भवन लाया गया। इसके बाद यहां सुबह 8 बजे धर्मसभा का आयोजन भी हुआ।
यह भी देखें:
बहरोड़: भेड़ कुश्ती दंगल देखने उमड़े लोग