राजगढ़-बांदीकुई रेल मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की रेलगाड़ी से कटकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राजगढ़ पुलिस व आरपीएफ थाना प्रभारी कृपाल लाल मीना मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त 33 वर्षीय महेंद्र कुमार सैनी पुत्र कल्याण सहाय सैनी, निवासी वार्ड नंबर एक, बावड़ी का बास, राजगढ़ के रूप में हुई। मृतक के बड़े भाई ललित कुमार सैनी ने उसकी पहचान की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल घटना के कारणों की जांच की जा रही है। यह आत्महत्या है या हादसा, इस पर पुलिस गहराई से पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें:
अलवर: बैंक में चोरी की वारदात, CCTV में कैद हुआ आरोपी