शनिवार को अलवर जिले में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई। कोहरे के कारण वाहन चालकों को यातायात में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर रेंगती गाड़ियों और धीमी रफ्तार ने सुबह के समय लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया। सर्द मौसम के बीच लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। हालांकि, दोपहर तक हल्की धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। ठंड के बावजूद धूप की गर्मी ने बाजारों और सड़कों पर रौनक बढ़ा दी।