महाभारत कालीन पांडुपोल हनुमान मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंगलवार को पहुंचे। जहां बाबा के दर्शन किए प्रसाद अर्पित किया दंडोति की और सुख समृद्धि की कामना की। वहीं मंदिर परिसर में भजन सत्संग का कार्यक्रम भी किया गया। जहां भक्तों ने श्री हनुमान चालीसा के पाठ के अलावा रामधुनी व भजन में भाग लिया।
VIDEO: सरिस्का: सावन में धरा ने ओढ़ी हरी चादर, सुहावने सावन में मयूर नृत्य