बहरोड़ के बीघाना गांव में बीती रात एक भीषण आगजनी की घटना हुई, जिसमें दर्जन भर किसानों की हजारों मन कड़बी जलकर राख हो गई। आग इतनी तेज थी कि आसपास के ग्रामीणों ने अपने स्तर पर इसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन दमकल के मौके पर पहुंचने से पहले ही आग ने तबाही मचा दी। ग्रामीणों के अनुसार, गांव में चल रहे एक शादी समारोह के दौरान हुई आतिशबाजी के चलते आग लगी। हालांकि, घटना की वास्तविकता पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।