31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

VIDEO: विधिक शिविर में जनकल्याणकारी योजना की दी जानकारी        

तालुका विधिक सेवा समिति लक्ष्मणगढ़ अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश एडीजे गोपाल सैनी के निर्देशन पर पंचायत समिति गोविंदगढ़ के जगदंबा कंप्यूटर इंस्टीट्यूट गोविंदगढ़ में महिलाओं और लड़कियों को यौन उत्पीड़न से बचाने, छात्राओं के लिए जागरूकता विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया।

Google source verification

तालुका विधिक सेवा समिति लक्ष्मणगढ़ अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश एडीजे गोपाल सैनी के निर्देशन पर पंचायत समिति गोविंदगढ़ के जगदंबा कंप्यूटर इंस्टीट्यूट गोविंदगढ़ में महिलाओं और लड़कियों को यौन उत्पीड़न से बचाने, छात्राओं के लिए जागरूकता विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। जिसमें महिला सशक्तिकरण एवं कल्याणकारी योजनाएं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 एवं राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना (आरएस-सीएसईपी) के तहत, महिलाओं और लड़कियों को निःशुल्क प्रशिक्षण की जानकारी दी पीएलवी अनिल कुमार ने बताया कि इस योजना का मकसद महिलाओं को आत्मविश्वास बढ़ाने, उनके कौशल को बेहतर बनाने और उन्हें नौकरी पाने और कारोबार शुरू करने में मदद करना है। महिलाओं को अंग्रेज़ी बोलने और संचार कौशल में सुधार करने में मदद करती है। यह योजना उद्यमिता, नेतृत्व, धन प्रबंधन, और व्यक्तिगत विकास जैसे क्षेत्रों में सहायता करती है। महिलाओं को आर्थिक रूप से आजाद होने में मदद करती है। इस योजना के तहत महिला बैच का उद्घाटन पार्षद सुमन मेघवाल द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान संस्थान के डायरेक्टर सुरेश सैनी,अनिल कुमार, सुमन मेघवाल, कनिष्क मीणा दयावती, चांदनी आदि विद्यार्थी मौजूद रहे।