2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

VIDEO: सांसद संजना जाटव ने कथित रूप से रिश्वत लेते पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाया, SP ने दिए जांच के आदेश 

भरतपुर सांसद संजना जाटव ने अलवर जिले के खेड़ली में पुलिसकर्मियों द्वारा कथित रूप से रिश्वत लेने का वीडियो बनाकर प्रशासन को भेजा, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

Google source verification

भरतपुर सांसद संजना जाटव ने अलवर जिले के खेड़ली में पुलिसकर्मियों द्वारा कथित रूप से रिश्वत लेने का वीडियो बनाकर प्रशासन को भेजा, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। ये पूरा मामला मंगलवार रात खेड़ली कस्बे का है, जहां सांसद जाटव ने अपने घर के बाहर ओवरलोड तूड़ी से भरे ट्रकों को रोककर पुलिसकर्मियों द्वारा कथित रूप से रिश्वत लेने का वीडियो बनाया।

इस वीडियो में एक ट्रक ड्राइवर को पुलिस जीप के चालक को कुछ सौंपते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद सांसद ने देर रात अलवर एसपी संजीव नैन को वीडियो भेजकर तुरंत कार्रवाई की मांग की। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कठूमर सीओ को जांच के आदेश दिए हैं।

हालांकि, एसपी संजीव नैन ने प्रारंभिक तौर पर कहा कि पुलिसकर्मी के अनुसार, उसने किसी से फोन पर बात की थी और ट्रक ड्राइवर ने उसे अपना मोबाइल दिया था। फिर भी, निष्पक्ष जांच के लिए डीएसपी कठूमर को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। एसपी संजीव नैन ने आश्वासन दिया कि जांच में यदि कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हलचल मची हुई है।